News Update :

ऐसे भी अफ़सर: सरकारी कर्मचारियों को बीमार बताकर कराएंगे मानसिक परीक्षण, एडमिट करने की प्रोसेस पूछी

भोपाल
अशोकनगर जिले के राजगढ़ हाइड्रो पावर जनरेशन केंद्र में पदस्थ अधीक्षण यंत्री ने अपने अधीन कार्य कर रहे कर्मचारियों को मानसिक बीमार बताते हुए मानसिक आरोग्य शाला ग्वालियर के अधीक्षक को पत्र लिखा है। यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया है जिसमें अधीक्षण यंत्री द्वारा कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती करने के बारे में अपनाई जाने वाली प्रोसेस के डिटेल मांगी गई है।
पावर जनरेटिंग कंपनी राजघाट जल विद्युत केंद्र चंदेरी के अधीक्षण अभियंता ने मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर के अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा है कि राजगढ़ जल विद्युत संयंत्र में कुछ कर्मचारियों का कार्य स्थल पर आचरण लंबे समय से विचित्र एवं व्यवहार असामान्य देखा जा रहा है। इससे कार्यस्थल पर उनके व्यवहार, वार्तालाप मनोरोगी जैसे परिलक्षित हो रहे हैं। कुछ कर्मचारी मनमाने तौर पर स्वयं को मानसिक रोग, डिप्रेशन से ग्रसित होना बताकर आत्महत्या करने की शिकायतें करते रहते हैं। ये डिप्रेशन को मानसिक रोग नहीं मानते हैं। जानबूझकर संयंत्र के अंदर अकारण ही यहां वहां घूमते हैं और स्वयं को डिप्रेशन से ठीक और स्वस्थ होने बताने लगते हैं। इस तरह के कर्मचारी इमानदारी पूर्वक काम कर रहे कर्मचारी अधिकारियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भ्रष्टाचारी बता रहे हैं एवं लोगों में यह भ्रांति फैला रहे हैं कि जो काम नहीं करता है वह सबसे ईमानदार व्यक्ति है। अधीक्षण अभियंता संचारण संधारण दिनेश कुमार जैन ने पत्र में कहा है कि यह विभाग विद्युत उत्पादन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में शामिल है और ऐसे व्यक्ति या व्यक्तियों के द्वारा कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न कर संयंत्र को क्षति पहुंचाई जा सकती है। इसलिए ऐसी स्थिति में ऐसे कर्मचारी का मानसिक परीक्षण या चिकित्सालय में इलाज कराने हेतु यदि भर्ती कराया जाता है तो कृपया उसकी प्रक्रिया क्या है? यह बताएं, यदि रोगी को चिकित्सालय में भर्ती किया जाना है तो विशेष प्रकार के वाहन व्यवस्था आपकी तरफ से होगी या विभाग की तरफ से की जाएगी? इस परीक्षण के लिए क्या-क्या औपचारिकताएं इस कार्यालय द्वारा की जाना आवश्यक है? इसकी जानकारी अधीक्षण अभियंता ने अधीक्षक से ई-मेल या मोबाइल के माध्यम से मांगी है।


share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved