News Update :

MP के 6 कांवड़ियों को UP में डंपर ने कुचला, हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे थे कांवड़िए

भोपाल
एमपी के 7 कांवड़ियों को उत्तरप्रदेश के हाथरस में डंपर ने रौंद दिया। इस घटना में 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। ये सभी हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर लौट रहे थे। मृतक कांवड़िये ग्वालियर के उटीला थाना इलाके के बांगीपुरा गांव के रहने वाले थे। कांवड़ियों के शव ग्वालियर लाए गए हैं। गांववालों और परिजन ने बड़ागांव खुरैरी में रोड पर सभी 6 शव रखकर चक्काजाम कर दिया।

घटना शुक्रवार देर रात सवा दो बजे की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद एक कांवड़िये ने बताया कि हम एक ढाबे पर खाना खा रहे थे, तभी ड्राइवर ने डंपर चढ़ा दिया। हादसा हाथरस में कोतवाली सादाबाद बढ़ार चौराहे पर हुआ। आगरा जोन के ADG राजीव कृष्ण ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर डंपर लेकर भाग निकला। 42 लोगों का जत्था एक साथ गंगाजल लेकर जा रहा था।

हादसे में जबर सिंह (28), रनवीर सिंह (30), मनोज पाल सिंह (30), रमेश पाल (30), नरेश पाल (45) और विकास की मौत हुई है। हाथरस ​​​​​​डीएम रमेश रंजन ने सभी मृतक कांवड़ियों के परिजन को 1-1 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। हादसे में घायल अभिषेक पाल (19) को ग्वालियर लाकर बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved