News Update :

विकास और जनकल्याण का नया इतिहास लिखेंगे, खंडित नहीं होने देंगे जनता का भरोसा-सीएम शिवराज

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के परिणाम घोषित होने के बाद कहा है कि जनता ने बीजेपी पर जो भरोसा जताया है, उसके बाद विकास और जनकल्याण का नया इतिहास लिखने का काम आने वाले समय में होगा। उन्होंने कहा कि मैं इतने वर्षों से देखता आया हूं कि आमतौर पर नगर पंचायत के चुनाव में बराबरी की स्थिति रहती थी लेकिन इस बार 80% सीटें नगर पंचायत एवं नगर परिषद की बीजेपी ने जीती हैं। नगर पंचायतों में तो हमने शानदार सफलता प्राप्त की ही है लेकिन नगर पालिका में भी अब तक कुल 36 में से 30 सीटों पर गिनती हुई जिसमें से भारतीय जनता पार्टी ने 27 पर स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर लिया है।  उन्होंने कहा कि 86 नगर परिषदों में से 64 में बीजेपी जीती है।

उन्होंने प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नगर पालिका नतीजों में कांग्रेस को 4 में ही बहुमत है और पांच अन्य में निर्दलीयों की मदद से ही नपा का बहुमत तय होगा। इनमें भी बीजेपी की कोशिश जारी रहेगी। चौहान ने कहा कि जिन नगर निगमों में महापौर का पद कांग्रेस और आप ने जीता है वहां भी पार्षदों का बहुमत बीजेपी के पास है। ग्वालियर में 66 में से 36 पार्षद बीजेपी और 19 कांग्रेस से जीते हैं। जबलपुर में 79 वार्डों में से 39 बीजेपी को मिले हैं और 30 कांग्रेस को मिले हैं वहीं सिंगरौली नगर निगम के 45 वार्डों में से 23 बीजेपी के हैं और कांग्रेस के केवल 13 पार्षद जीते हैं। सीएम चौहान ने कहा कि जनता ने बीजेपी पर जो भरोसा कर जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का काम पार्टी और सरकार करेगी। इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जनता का विश्वास खंडित नहीं होने देंगे। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved