News Update :

पूर्व MLA से बोलीं राज्य प्रशासनिक सेवा की अफ़सर, हिम्मत है तो हटवाकर दिखा, दफा हो जा यहाँ से....

भोपाल
उज्जैन में राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी और एसडीएम निधि सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पूर्व विधायक द्वारा धमकाने पर एसडीएम निधि सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि- तमीज से बात करो... तू कौन होता है मुझसे पूछने वाला कि कितने दिन नौकरी करूंगी... हिम्मत है तो हटवाकर दिखा... चल निकलवाकर दिखा... दफा हो यहां से...।

यह था पूरा मामला

उज्जैन शहर के बंगरेड इलाके के लोगों ने घरों में बारिश का पानी घुसने की शिकायत एसडीएम से की थी। इसमें बताया था कि मदन नागर के रास्ते में अवरोध लगाने से पानी घरों में भर रहा है। इस पर एसडीएम अमले के साथ मंगलवार को पानी निकासी के रास्ते में आ रही बाधा हटवाने पहुंची थीं। जब अवरोध हटाया जा रहा था, तभी पूर्व विधायक भी समर्थकों के साथ पहुंच गए। 

बताया जा रहा है कि बड़नगर से केसुल के लिए रास्ता बनाया जा रहा है। एसडीएम जेसीबी की मदद से पानी निकासी के लिए रास्ता बनवा रही थीं। रास्ते के किनारे पूर्व विधायक के एक समर्थक का खेत है। इसमें भी पानी भरा था। पूर्व विधायक चाहते थे कि पहले इस खेत से पानी निकालें।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved