News Update :

TI हाकम गोलीकांड: महिला ASI कर रही थी ब्लैकमेल, उकसाते हुए कहा-खुद को मार लो गोली, अरेस्ट

भोपाल
इंदौर में TI हाकम सिंह पवार सुसाइड केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें लेडी ASI रंजना खाण्डे, TI की तीसरी पत्नी रेशमा, TI का व्यापारी दोस्त गोविंद जायसवाल और रंजना का भाई कमलेश शामिल है। मंगलवार देर रात पुलिस ने उज्जैन से रंजना को गिरफ्तार किया। रेशमा पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है। रंजना के भाई की पहले ही संदिग्ध हालातों में जलकर मौत हो चुकी है। वहीं आरोपी कपड़ा व्यापारी फरार है। पुलिस ने बताया कि लेडी ASI रंजना खाण्डे, उसका भाई कमलेश और TI की तीसरी पत्नी रेशमा हाकम सिंह को ब्लैकमेल कर रहे थे। TI पवार का व्यापारी दोस्त गोविंद जायसवाल 25 लाख रुपए वापस नहीं कर रहा था। गोलीकांड के दिन रंजना से मुलाकात के बाद हाकम सिंह ने रेशमा को कॉल किया। तब भी रेशमा रुपए के लिए दबाव बना रही थी, उसने TI से कहा- बाप की औलाद हो तो उसे भी गोली मार दो और खुद भी मर जाओ। प्रताड़ित होकर हाकम सिंह ने पहले सर्विस रिवॉल्वर से रंजना को गोली मारी। इसके बाद खुद भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

 मामले में कब क्या-क्या हुआ

  • TI हाकम सिंह पवार 22 जून को भोपाल से छुट्‌टी लेकर इंदौर पहुंचे। यहां ASI रंजना को कॉल किया, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई।
  • 23 जून को रंजना अपने भाई कमलेश के साथ आईसीएच पहुंची। यहां TI पहले से मौजूद थे। तीनों की बात हुई और TI उज्जैन निकल गए।
  • 24 जून को फिर TI पुलिस कंट्रोल रूम के कैफे आईसीएच में रंजना, कमलेश और TI की मीटिंग हुई। तीनों में विवाद हुआ।
  • विवाद के बाद तीनों बाहर निकले। TI गाड़ी में बैठकर जाने लगे। तभी गाड़ी से उतरे और रंजना को शूट कर दिया। फिर खुद को गोली मार ली।
  • रंजना को पहले एमवाय अस्पताल ले जाया गया। बयान में उसने पुलिस को कार को लेकर हुए विवाद की बात बताई।
  • इसी दिन रात में टीआई हाकमसिंह पंवार पर छोटी ग्वालटोली पुलिस ने रंजना की हत्या के प्रयास (307) के मामले में केस दर्ज कर लिया।
  • TI की मौत के बाद देर शाम अस्पताल में उनकी तीसरी पत्नी रेशमा एमवाय अस्पताल की मॉर्चुरी पहुंची। दूसरे दिन रेशमा मकान के लोन और हाकम सिंह से जुड़े दस्तावेज लेकर असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची।
  • छोटी ग्वालटोली पुलिस ने TI के दो मोबाइल जब्त किए। एक मोबाइल में रेशमा के धमकाने की रिकार्डिंग मिली जबकि दूसरे की-पैड मोबाइल में रंजना, उसके भाई व व्यापारी गोविंद की कॉल रिकार्डिंग मिली।
  • एसआईटी रंजना के पास तीन बार बयान लेने पहुंची। उसने बताया कि उसका एक मोबाइल घटना के दिन से ही गायब है।
  • उपचार के बाद 2 जुलाई को रंजना अस्पताल से डिस्चार्ज लेकर अपने रिश्तेदार के यहां चली गई।
  • रंजना का भाई कमलेश 5 जुलाई को धामनोद के संजय नगर में रहस्मय तरीके से जल गया। 7 जुलाई की दोपहर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
  • 8 जुलाई को पुलिस ने कमलेश का पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार को सौंप दिया। रंजना भी इस दौरान अंतिम संस्कार में धामनोद पहुंची।
  • एसआईटी की जांच चलती जारी रही। 11 जुलाई को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
  • काल रिकॉर्ड से ऐसे सुलझी गुत्थी
  • 11 जुलाई को इंदौर की छोटी ग्वालटोली पुलिस ने TI हाकम सिंह पवार की पहली पत्नी लीलावती, भाई रामगोपाल, भतीजे भूपेन्द्र पवार और मुकेश पवार के बयानों को साक्ष्य के तौर पर लिया।
  • TI का मोबाइल भोपाल फॉरेंसिक लैब भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद साइबर सेल ने बताया कि रेशमा और रंजना TI को ब्लैकमेल कर रही थीं। दोनों रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए की मांग कर रही थी। रेशमा मकान खरीदने के लिए 28 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी।
  • साइबर सेल ने SIT को डाटा सौंपा। TI ने अपने मोबाइल में रेशमा और रंजना की कॉल रिकॉर्डिंग कर ली थी। 31 मार्च 2022 से 24 जून 2022 के बीच रेशमा के TI को लगातार ब्लैकमेल करने की रिकॉर्डिंग्स मिलीं। इस दौरान 31 मार्च, 20 अप्रैल, 27 अप्रैल, 14 मई, 6 जून, 11 जून और 24 जून का डाटा मिला। रेशमा मकान रजिस्ट्री के लिए दबाव बना रही थी।
  • रंजना और उसके भाई कमलेश के मोबाइल से भी डाटा मिला जिसमें दोनों 25 लाख रुपए मांग रहे थे। TI को रेप केस और अश्लील फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहे थे।
  • TI ने अपने व्यापारी दोस्त गोविंद जायसवाल को 25 लाख रुपए रखने के लिए दिए थे। वो रुपए लौटा नहीं रहा था। 24 जून को TI ने ICH (इंडियन कॉफी हाउस) में रंजना और कमलेश के सामने गोविंद को कॉल किया था जिसमें रुपए लौटाने की बात की।
  • ICH से बाहर आकर TI ने गाड़ी से रेशमा को कॉल किया। उससे कहा- गोविंद जायसवाल उसके रुपए नहीं दे रहा। इससे नाराज रेशमा धमकी देते हुए बोली- गोविंद रुपए नहीं दे रहा तो उसे मार दो। फिर दोहराया कि अपने बाप की औलाद हो तो उसे गोली मार दो और खुद भी मर जाओ।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved