भोपाल
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में टीकमगढ़ में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री के समर्थक आपस में भिड़ गए और एक दूसरे से जमकर मारपीट की। मामला थाने तक पहुंचा है। इसके अलावा रतलाम, कटनी, देवास में भी कुछ स्थानों पर छिटपुट वारदात की घटनाएं हुई हैं। पूजा रीवा में 2 पार्षद प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 40 ईवीएम बदलना पड़ी हैं।
टीकमगढ़ के भाजपा विधायक राकेश गिरी ने सोशल मीडिया में की गई पोस्ट में कहा कि मेरा छोटा भाई यशराज गिरी (गोलू) वॉर्ड क्रमांक 1 में इलेक्शन एजेंट था। इस दौरान पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला उनके सैकड़ो समर्थकों के साथ बूथ कैप्चरिंग करने पहुंचे, जब मेरे भाई ने इसका विरोध किया तो मेरे छोटे भाई पर पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला, उनके बेटे शास्वत सिंह व भतीजे अंश सिंह और उनके सैकड़ो समर्थकों ने मारपीट कर जानलेवा हमला किया। इस मारपीट के दौरान पुलिस को मशक्कत कर दोनों पक्षों को अलग अलग करना पड़ा।
आगर में भिड़े पार्षद प्रत्याशी समर्थक
उधर आगर नगर पालिका के वार्ड 5 से भाजपा प्रत्याशी सलमा बी और कांग्रेस प्रत्याशी शबनम बी के समर्थक मतदान केंद्र 9 के बाहर भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। दोनों गुटों के लोग कोतवाली थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया।
मुरैना में बसपा की महापौर प्रत्याशी को मतदान केंद्र से बाहर निकाला
मुरैना में बहुजन समाज पार्टी की महापौर प्रत्याशी ममता मौर्य को पुलिस ने मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया।वह पालीटेक्निक कालेज के मतदान केन्द्र का भ्रमण कर रही थीं। तभी उन पर मतदान प्रभावित करने के प्रयास के आरोप लगे। इसको लेकर पुलिस व प्रशासन ने मतदान केन्द्र से खदेड़ दिया जिससे बसपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।
share