कांग्रेस न नगर निगम रतलाम के लिए चुनाव प्रचार थमने के बाद भी यहां भाजपा विधायकों और मंत्री की अनधिकृत मौजूदगी के मामले में राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग से कहा गया है कि चुनाव प्रचार थमने के बाद बाहरी नेताओं और व्यक्तियों का चुनाव क्षेत्र में होना प्रतिबंधित होता है। इसके विपरीत भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, विधायक पारस जैन, मंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम में रुक कर चुनाव प्रचार एवं चुनाव व्यवस्था का काम कर रहे हैं। 11 जुलाई की रात अनोखी लाल ज्वेलर्स की दुकान पर नेताओं द्वारा बैठक की गई जिसका छायाचित्र भी आयोग को सौंपा गया है। इसके अलावा 12 जुलाई को उज्जैन संभाग के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम पहुंचकर चुनाव प्रबंधन एवं चुनाव व्यवस्था का काम कार्यकर्ताओं करते रहे जिसका वीडियो वायरल हुआ है। कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन के इस मामले में आयोग से मंत्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। कांग्रेस ने एक अन्य शिकायत भोपाल नगर निगम क्षेत्र में पोस्टल बैलट के मामले में की है। कांग्रेस ने कहा है कि पोस्टल बैलेट के जरिए भाजपा व्यापक पैमाने पर धांधली कर सकती है। शासकीय कर्मचारियों को मतदान होने के बाद भी मत पत्र भेजकर उनसे वोट डलवाए जाने की शिकायत मिली है। share