भोपाल
दतिया जिले के रक्षित निरीक्षक (आरआई) रविकांत शुक्ला ने दो दिन पहले पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना को भेजे इस्तीफे के बाद नौकरी पर जाना छोड़ दिया। नगरीय निकाय चुनाव के बीच में उनके अचानक नौकरी छोड़कर चले जाने से एसपी अमन सिंह राठौर ने यहां के सूबेदार दीपक साहू को आरआई की जिम्मेदारी सौंपी हैं।
रविकांत शुक्ला ने 10 जुलाई को डीजीपी के नाम पर लिखा पत्र दतिया एसपी अमन सिंह राठौर को सौंपा था। उनका इस्तीफा फिलहाल स्वीकार नहीं हुआ है। बताया जाता है कि इस्तीफा देने के बाद रविकांत शुक्ला ने अपना मोबाइल बंद कर लिया और ड्यूटी पर जाना भी बंद कर दिया। दो दिन देखने के बाद एसपी ने आरआई का प्रभार सूबेदार को दिया। इस्तीफे की खबर लगते ही रेंज के एडीजी समेत अन्य अफसरों ने रविकांत शुक्ला से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद रखा है। बताया जाता है कि उनसे संपर्क होने के बाद उच्च अफसर उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे।