भोपाल
भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्यप्रदेश कॉडर के तीन अधिकारी केन्द्र में संयुक्त सचिव के पद के लिए इंपेनल हुए हैं।
मध्यप्रदेश के जिन आईएएस अधिकारियों का इंपेनलमेंट हुआ है उनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्यप्रदेश कॉडर के 2005 बैच के अधिकारी राहुल जैन, संजीव सिंह और जीवी रश्मि शामिल हैं। मध्यप्रदेश सहित दस राज्यों के कुल सत्रह आईएएस अधिकारियों का संयुक्त सचिव के लिए इंपेनलमेट हुआ है। केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। इसके पहले 1991 बैच के मनोज गोविल सचिव के पद के लिए इम्पैनल किए जा चुके हैं।
share