News Update :

अपर कलेक्टर को भारी पड़ा बयान, नोटिस मिला, सरकार आज हटाएगी, शिवपुरी में नए ADM होंगे पदस्थ

भोपाल

राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर और शिवपुरी में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ उमेश शुक्ला के विरुद्ध राज्य सरकार कार्यवाही करेगी। सरकार की ओर से उन्हें अनुशासनात्मक कार्यवाही का नोटिस दिया गया है और राज्य निर्वाचन आयोग से उन्हें शिवपुरी के अपर कलेक्टर पद से हटाने की अनुमति मांगी गई। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अपर कलेक्टर शुक्ला का वीडियो वायरल होने को सरकार ने गंभीरता से लेकर यह कार्यवाही करने का निर्णय लिया है। अब आयोग की अनुमति मिल चुकी है, इसलिए अपर कलेक्टर शुक्ला को वहां से हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही नोटिस का जवाब आने के बाद उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। 

यह था पूरा मामला

 शिवपुरी के अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला का देश के लोकतंत्र पर सवाल उठाते वीडियो दो दिन पहले वायरल हुआ है। दरअसल वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने को लेकर कुछ लोग अपर कलेक्टर शिवपुरी उमेश कुमार शुक्ला के दफ़्तर में पहुंचे थे। एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि वोटर लिस्ट में नाम बढ़ जाता तो अच्छा होता। इस बात पर अपर कलेक्टर कहने लगे- आपने आज तक वोट डालकर क्या किया ? कितने भ्रष्ट नेता पैदा किए ? मैं वोट डालना और लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी गलती मानता हूं।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved