News Update :

इंदौर का TI आत्महत्या कांड, वायरल ऑडियो में लेडी ASI ने मंगेतर से साथ सोने, खाने के मांगे ढाई लाख

भोपाल

भोपाल में पदस्थ टीआई हाकम सिंह पवार के इंदौर में गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में नई कहानी सामने आ रही है। टीआई को पिता समान बता चुकी महिला एएसआई का सनसनीखेज ऑडियो सामने आया है। इसमें लेडी ASI अपने मंगेतर पर ढाई लाख रुपए देने का दबाव बना रही है। नहीं देने पर वह उसे कोई और कदम उठाने की धमकी दे रही है। इतना ही नहीं, ये रुपए वह उसके साथ बिताई रात और शराब पार्टी के बदले चार्ज के रूप में मांग रही है। लेडी ASI के मंगेतर ने पुलिस काे यह ऑडियो देने के साथ ही आवेदन देकर जांच की मांग की है। ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल है जिसकी सत्यता की पुष्टि न्यूज़ वेबसाइट नहीं करती है। इंदौर पुलिस ने एएसआई के मंगेतर की ओर से शिकायत मिलने की बात कही है।

ऑडियो में लेडी ASI और उसके मंगेतर के बीच बातचीत इस तरह है....

मंगेतर - क्या हो रहा है मतलब? चाचा का फोन आया था अभी... बोले- तूने दो-ढाई लाख रुपए लिए हैं। मैंने कौन से रुपए लिए हैं। मैंने अगस्त में 30 हजार और उसके बाद 25 हजार लिए थे।

लेडी ASI - मैं आपसे सीधे-सीधे बोल रही हूं, मेरे ढाई लाख रुपए दे दो।

मंगेतर - मुझे पता भी तो चले मैंने कौन से रुपए लिए हैं।

लेडी ASI - मैं बता दूंगी न, आप देना चाहते हैं तो आपकी हामी में सब चीजें हो जाएंगी। मैं कह रही हूं न मैंने दिए हैं तो आपको देने पड़ेंगे।

मंगेतर - मुझे पता भी तो हो कि कौन से रुपए, कब दिए थे।

लेडी ASI - जब आप आए थे और मेरे साथ सोए थे, तब मैंने आपको एक लाख रुपए दिए थे।

मंगेतर - आज तक एक साथ 1 लाख मेरे हाथ कभी नहीं आए।

लेडी ASI - आप मना करिए, मैं हां कर रही हूं न।

मंगेतर - मैंने तो आज तक 1 लाख रुपए एक साथ नहीं देखे।

लेडी ASI - आपने देखे हों या नहीं देखे हों, मैंने आप को दिए हैं।

मंगेतर - कौन सा पैसा है, यह जबरदस्ती वाले 1 लाख हैं क्या।

लेडी ASI - नहीं, मैंने जो दिया है, वो मुझे वापस चाहिए।

मंगेतर - मेरे पास तो पूरी डिटेल है कि मैंने आज तक 55 हजार रुपए लिए हैं।

लेडी ASI - मैंने जो दिए हैं तो आप सब मान लो, पूरा चार्ज। मेरे साथ सोने का चार्ज मान लो... खाने-पीने का चार्ज मान लो... बहुत सारे चार्ज मान लो।

मंगेतर - अच्छा तो आप सोने, करने का चार्ज ले रहे हो, यह आपकी बिना रजामंदी से हुआ था क्या।

लेडी ASI - आप तो मेरे चार्ज दे दो।

मंगेतर - अच्छा यह वाला चार्ज, बाकी तो मैंने 55 हजार ही लिए हैं ना।

लेडी ASI - नहीं, आपने ढाई लाख भी लिए हैं, मतलब... दारू, खाना-पीना रहना सब मिलाकर ढाई लाख रुपए का चार्ज, बिल बन रहा है।

मंगेतर - इतना बनता है क्या।

लेडी ASI - हां, इतना बनता है, अब क्या करें...।

मंगेतर - यह तो आप गलत बात कर रहे हो, सोने का चार्ज जोड़कर बता रहे हो।

लेडी ASI - देखो, यदि आप रुपए ऐसे नहीं दोगे तो मुझे फिर कोई और स्टेप उठाना पड़ेगा। देखो तैयार रहना फिर।

मंगेतर - ठीक है उठा लो...

लेडी ASI - ठीक है तो फिर आप तैयार रहिएगा।

(साभार-भास्कर. कॉम)

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved