धार जिले के कारम बांध के निर्माण में हुए घोटाले के बाद अब राज्य सरकार ने इस मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके लिए 4 सदस्य वाली जांच टीम के गठन के बाद बुधवार को जल संसाधन विभाग ने बांध निर्माण के लिए ठेका लेने वाली के एएनएस कंस्ट्रक्शन कंपनी और उसके सहयोगी सारथी कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया है।
जल संसाधन विभाग में कारम मध्यम सिंचाई परियोजना के ओगी स्पीलवे, ओवरफ्लो एवं नॉन ओवरफ्लो सेक्शन, स्लउस, मिट्टी का बांध एवं उससे संबंधित कार्य तथा रेडियल गेट, गेन्ट्री केन का प्रदाय और स्थापना आदि कामों के लिए अनुबंध करने वाली कंपनी एएनएस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इस कंपनी को 99 करोड़ सियासी लाख 95 हजार का ठेका विभाग द्वारा दिया गया था। इसी तरह विभाग द्वारा कम्पनी को दिये गए काम के बदले सारथी कंस्ट्रक्शन कंपनी को 50 प्रतिशत काम की अनुमति दी गई थी।
share
