भोपाल
शिवपुरी जिले के कोलारस एमएलए का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी इसमें एसडीएम कोलारस को धमका रहे हैं।
दरअसल नगर परिषद कोलारस में बीते दिनों अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन हुए थे। इसी दौरान कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी बिफर गए। उन्होंने पहले तो टेंडर वोट के लिए एसडीएम बृजबिहारी श्रीवास्तव खरी खोटी सुनाई, फिर उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी कि टेंडर वोट हुए तो शांति भंग होने के जिम्मेदार वह होंगे। इसी दौरान वहां पर पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव भी आ गए। उन्होंने कहा कि यदि टेंडर वोट का नियम है और सब कुछ नियमानुसार हो रहा है तो टेंडर वोट में क्या परेशानी है? कोलारस के टेंडर वोट से शुरू हुई इस कलह में फिर रन्नाौद और बदरवास नगर परिषद के चुनाव की बात भी बीच में आ गई। पूरा घमासान सिया बाई के टेंडर वोट को लेकर हुआ।
यह कहा कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने
रघुवंशी ने कहा कि मेरे विधानसभा कोलारस में वरिष्ठ नवनियुक्त लोग आए हैं उनके दबाव में टेंडर वोट डालने के अलग-अलग नियम बनाए जा रहे हैं। एक दिन पहले बदरवास में और रन्नाौद में टेंडर वोट डलवाए गए हैं। जो निरक्षर हैं उनके टेंडर वोट नहीं डलवाए जा रहे हैं और जो पढ़े लिखे एमए किए हुए हैं वे टेंडर डाल रहे हैं।विधायक ने यहां तक कह दिया कि यदि शांति व्यवस्था बनाए रखना है तो जो फार्म के अंदर भरा गया है उस पर अमल होगा। यदि आज उधम यहां होता है तो उसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन, निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी कलेक्टर होंगे। मैं फोन के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से भी बात करूंगा।