News Update :

BJP नेता लोधी के बिगड़े बोल, कहा- महिलाओं पर गन्दी नजर रखते हैं ब्राह्मण, वीडियो वायरल, नोटिस जारी

भोपाल

भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह लोधी द्वारा ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी पर प्रदेश भाजपा संगठन नाराज है। संगठन ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए लोधी को नोटिस जारी किया है और प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया है। संगठन ने साफ किया है कि सामाजिक वैमनस्यता फैलाने वाले इस बयान पर संतुष्टिपूर्ण जवाब न मिलने पर लोधी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उधर लोधी ने बयान के बाद सामाजिक आक्रोश को देखते हुए सोशल मीडिया पर अपनी सफाई देते हुए माफी भी मांगी है।

प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी द्वारा जारी नोटिस में ग्वालियर के वरिष्ठ भाजपा नेता लोधी से कहा गया है कि आपके द्वारा दिया गया बयान सामाजिक वैमनस्यता फैलाने वाला है जबकि भाजपा समाज में सद्भावना बढ़ाने का काम करती है। इसलिए लोधी अविलम्ब पार्टी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के समक्ष अपना स्पष्टीकरण दें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उधर ग्वालियर समेत प्रदेश भर में लोधी के बयान के बाद भाजपा नेता लोधी के विरुद्ध आक्रोश है। ग्वालियर में गुरुवार शाम को सर्व समाज की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने वाला है। 

यह कहा है लोधी ने

भाजपा नेता लोधी ने पिछले दिनों शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील क्षेत्र के ग्राम खरेह में एक सामाजिक कार्यक्रम था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर के जलालपुर निवासी प्रीतम लोधी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में प्रीतम द्वारा ब्राह्मण समाज के लिए अपमानित शब्दों का इस्तेमाल किया गया और सर्व समाज की महिलाओं पर काफी अभद्र टिप्पणियां की गईं। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के करीबी प्रीतम लोधी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें लोधी ने कहा कि ब्राह्मण आपको पागल बनाते हैं, पैसा लेते हैं और महिलाओं पर गंदी नजर रखते हैं। यह सबसे ज्यादा दान की बात करते हैं। कहते हैं कि अगर तुम दान दोगे तो भगवान तुमको देगा, पूरा गांव दोगे तो और ज्यादा देगा। उनका कहना था कि इनकी बातों में आकर महिलाएं अपने घरों से घी, शक्कर, गेहूं, चावल चुरा-चुरा कर इन ब्राह्मणों के चरणों में जाकर अर्पित कर देती हैं। प्रीतम ने यह भी कहा कि नौ दिन तक यह ब्राह्मण पूरे गांव से सामान-दक्षिणा लेता है और नौ दिन बाद रफूचक्कर हो जाता है। उन्होंने यहां तक कहा कि यह नौ दिन तक आपको उल्लू बनाने और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपए भी लेता है। इस दौरान ब्राह्मण देख लेता है कि सुंदर महिला कौन से घर की है और माइक से उन्हीं का नाम लेकर कहता है कि शाम का भोजन आपके घर करेंगे। इस तरह उसकी नजर कहीं और होती है।'

कांग्रेस का हमला, संगीता शर्मा ने उठाये सवाल

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा नेता प्रीतम लोधी  लगता है, आपने शास्त्र नहीं पढ़ा है, न धर्म की कोई पुस्तक पढ़ी है, न आप अध्यात्म को समझते हैं। हिंदू होते हुए भी यदि आपने श्रीमद् भगवत गीता और रामचरित मानस जैसे ग्रंथ नहीं पढ़े हैं, तभी आपकी बुद्धि विकसित नहीं हुई है। जो आप ब्राह्मणों पर इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, बहुत ही निंदनीय है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा आप स्वयं भी ब्राह्मण है, क्या इस ब्राह्मण विरोधी भाजपा नेता को पार्टी से बाहर करने का साहस दिखाएंगे ?

जब चौतरफा घिरे तो ऐसे दी लोधी ने सफाई

 बीजेपी नेता प्रीतम लोधी जब अपने बयान पर चौतरफ़ा घिरे तो ट्वीट कर सफाई दी कि मैंने यह बात मिर्ची बाबा, आसाराम और राम-रहीम जैसे लोगों के लिए कही थी। यह वीडियो तोड़-मरोड़कर बनाया है। इसे जो लोग वायरल कर रहे हैं वे समाज में जहर घोलना चाहते हैं। ये उनका काम है, जिनके खिलाफ मैं चुनाव लड़ता आ रहा हूं। मैंने तो फर्जी लोगों से बचने के लिए कहा था, मेरे शब्द अच्छे लोगों के लिए नहीं थे।

share

1 comments

  1. Anonymous says:

    प्रिय नेता जी उपरोक्त जिन बाबाओं का नाम आपने लिया है उनमे से कोई ब्राह्मण नहीं हैं,
    एक बात और जब किसी अहंकारी व्यक्ति का विनाश निश्चित हो जाता है तो वो सबसे पहले ब्राह्मण की निंदा करता है,बाकी आप तो समझदार नेता है

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved