भोपाल
भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने ब्राह्मण समाज और पंडित-कथावाचक व महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान देने वाले वरिष्ठ नेता प्रीतम लोधी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। लोधी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के समर्थक माने जाते हैं।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने बताया कि प्रीतम लोधी ने ब्राह्मण समाज और महिलाओं को लेकर जो बयान दिया था उसे पार्टी नेतृत्व ने अत्यंत गंभीरता से लेते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। लोधी ने इसके बाद लिखित और मौखिक माफी भी मांगी है लेकिन पार्टी ने उनके अपराध को क्षमा योग्य नहीं माना। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रीतम लोधी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का निर्णय लिया है। भाजपा के लिए सामाजिक सदभाव और महिलाओं का सम्मान सदैव सर्वोपरि है।
गौरतलब है कि 2 दिन पहले दिए बयान में लोधी ने कहा था कि पंडित कथावाचक 25 हजार से ₹ 50000 मांग कर ले जाते हैं और महिलाएं उनके बातों में आ जाती हैं। उन्होंने यहां तक कहा था कि कथावाचक पंडित सुंदर महिलाओं को गंदी निगाहों से देखते हैं और माइक से आवाज देकर उन्हें कहते हैं कि वह शाम को उनके घर भोजन करने आएंगे। लोधी के इस बयान पर उनके विरुद्ध प्रदेश में सर्व समाज की ओर से कई जगह प्रदर्शन किए गए, वहीं कुछ स्थानों पर उनके विरुद्ध एफआइआर भी दर्ज की गई है।
share