भोपाल
बूथ सशक्तिकरण अभियान के जरिये पंचायतों तक पैठ बना चुकी बीजेपी अब भाजपा से ग्रामीण युवाओं को जोड़ने का काम करेगी। इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा अगले 15 दिनों में अभियान चलाकर हर ग्राम पंचायत में पांच से सात युवाओं की टीम तैयार करेगा जो युवा मोर्चा के कार्यक्रम जिला और मंडल स्तर की तर्ज पर ग्रामीण इलाकों में करेंगे। इस अभियान से ढाई लाख युवाओं को जोड़ने की प्लानिंग है।
विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा प्रदेश में हर वर्ग में पार्टी के कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करने में जुट गई है। इसीलिए अब युवा मोर्चा के जरिये ग्रामीण युवाओं को पार्टी से जोड़ने का कैम्पेन चलाया जाएगा। इस कैम्पेन में प्रदेश की सभी 23 हजार ग्राम पंचायतों में युवा मोर्चा की टीम तैयार करने की प्लानिंग पर काम हो रहा है। युवा मोर्चा ने इस टीम को तैयार करने के लिए जो प्लान तैयार किया है, उसमें सोमवार से शुरू किया गया हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान आधार बनाया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इस अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए प्रदेश संगठन ने मोर्चा से कहा है कि हर ग्राम पंचायत में युवाओं की समितियां बनाई जाएं जो पौधरोपण करें और उसके फोटो अपलोड कर दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। ऐसा करने से पौधरोपण को गति मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्र का युवा जो भाजपा का समर्थक है, वह युवा मोर्चा से जुड़कर पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होने लगेगा। प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी वीडी शर्मा ने कहा है कि युवा मोर्चा से अपेक्षा है कि ढाई लाख युवाओं की टीम पंचायतों में तैयार हो।
बूथ के जरिये भी जुडे हैं लोग
पार्टी ने शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में बूथ अध्यक्ष, महामंत्री और बूथ एजेंट व पन्ना समिति, पन्ना प्रभारी के जरिये पहले ही एक टीम बना रखी है और युवाओं के कार्यक्रम के लिए पंचायत स्तर पर बनने वाली टीम आगामी सवा सालों में लगातार चलने वाले पार्टी के कार्यक्रमों से ग्रामीण मतदाताओं को जोड़ने और केंद्र व राज्य सरकार के कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार का काम कर सकेंगे।