भोपाल
विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने संगठन में बड़े बदलाव किये हैं। उन्होंने सभी 52 जिले के लिए प्रभारी नियुक्त किये हैं। जिला प्रभारी जिले में कांग्रेस के सभी संगठनों और क्रियाकलापों के बीच समन्वय का काम करेंगे। साथ ही मंडलम, सेक्टर, बूथ, मतदाता सूची जैसे कामों की निगरानी भी करें। बाल कांग्रेस के लिए विधानसभा कैप्टन और वाइस कैप्टन की नियुक्ति करेंगे।
प्रमुख शहरों के जो जिला प्रभारी बने हैं उनमें सागर के लिए अवनीश भार्गव,टीकमगढ़ चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी,
निवाड़ी दामोदर यादव, छतरपुर नारायण प्रजापति, दमोह धर्मेश घई, पन्ना मनोज त्रिवेदी, भोपाल मुकेश नायक, ग्वालियर महेंद्र सिंह चौहान, इंदौर महेंद्र जोशी,
उज्जैन शोभा ओझा, जबलपुर सुनील जैन शामिल हैं।
share