भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को दिन भर बाढ़ पीड़ितों के सुरक्षित निकासी को लेकर विदिशा और अन्य जिलों के बाढ़ पीड़ित गांवों में सक्रिय रहे। बुधवाार को हवाई सर्वे के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय को जानकारी मिली कि ग्राम मूडराखेड़ा, तानाजा गढ़ला में कुछ लोग फंसे हुए है, तब मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क करने वाले व्यक्ति नारायण सिंह वनवासी से मुख्यमंत्री ने फोन पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि गाँव के कुछ लोग अपने घरों में फँसे हुए हैं और उनका रेस्क्यू किया जाना आवश्यक है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल अपने हेलिकॉप्टर के पायलेट्स को उस गाँव की ओर मुड़ने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने हेलिकॉप्टर के माध्यम से एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर को संपर्क किया और इस गाँव के लोगों के फँसे होने का संदेश भिजवाया। तत्पश्चात एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर उस गाँव में पहुँचा और उससे फँसे हुए नागरिकों को रेस्क्यू किया गया। एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से सफल रेस्क्यू आॅपरेशन तक मुख्यमंत्री अपने हेलीकाप्टर से लगातार मॉनिटरिंग करते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।
घुटनों तक पानी में पैदल चलकर लोगों के बीच पहुंचे
सीएम चौहान विदिशा जिले के कुरवाई में बाढ़ पीड़िÞतों के बीच पहुंचे। उन्होंने जतरापुर राजीवनगर विदिशा में प्रभावितों के बीच पहुंचकर उन्हें निकलवाने में जुटी टीम की हौसला आफजाई की। सीएम चौहान खुद बस्तियों में घुटनों तक पानी में चलकर लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने सभी को ढाढ़स बंधाया कि संकट में सरकार साथ है। वे बोट से कई गांवों में पहुंचे और वहां लोगों के लिए इंतजाम कराए। चौहान ने कहा कि अभी भी बेतवा में चारों तरफ जलसैलाब दिखाई दे रहा है। बेतवा और सहायक नदियों ने कई गांव को डुबो दिया, शहर के कई घर डूबे हुए हैं। उनमें से ही एक बस्ती में इस बोट के माध्यम से जिनके घरों में पानी है वे मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जनता में यह विश्वास पैदा करना कि मुख्यमंत्री और सारा प्रशासन उनके सहयोग और सेवा के लिए है। इसलिए मैं बुधवार को भी लगातार घूम रहा हूं। जनता से मिले बातचीत की भोजन इत्यादि की व्यवस्था की और जल्दी ही पानी जैसे जैसे उतरेगा, राहत का काम व्यापक पैमाने पर प्रारंभ किया जाएगा।