भोपाल।
शहर में लगातार 24 घंटे से जारी तेज बारिश और आंधी का असर सोमवार अलसुबह देखने को मिला। भोपाल के वोट क्लब में खड़े क्रूज में तेज लहरों का पानी भरने के कारण आधा क्रूज बड़े तालाब में डूब गया। हालांकि क्रूज रस्सियों से बंधे होने के कारण यहां-वहां नहीं हुआ। सुबह से एमपी टूरिज्म विभाग और नगर निगम के कर्मचारी इससे पानी निकालने का काम कर रहे हैं।
वहीं, भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में भी देर रात से तेज पानी के कारण यहां पर आवागमन करने वाली फ्लाइटों पर भी असर पड़ा है। भोपाल आने वाली कई फ्लाइटें या तो डायवर्ट या फिर कैसिंल हुई। एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट को सुबह इंदौर डायवर्ट किया गया। इसी तरह, एयर इंडिया की मॉर्निंग मुुंबई फ्लाइट को नागपुर में उतारा गया। इंडिगो की सुबह भोपाल आने वाली दिल्ली फ्लाइट को कैसिंल किया गया। एक मात्र इंडिगो की बेंगलुरु फ्लाइट ही भोपाल एयरपोर्ट में लैंड हुआ। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार भोपाल में लगातार बारिश और तेज हवा के कारण यह स्थिति बनी है।