भोपाल
उज्जैन के पास नागदा में सोमवार सुबह भीषण हादसे में चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना में 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा स्कूल बच्चों से भरी ट्रैक्स गाड़ी को ट्रक द्वारा टक्कर मारने के बाद हुआ। घायल बच्चों को उज्जैन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इंदौर रेफर किया किया गया है। सभी बच्चे फातिमा हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते हैं। उनकी उम्र 6 से 16 वर्ष तक है।
उज्जैन कलेक्टर हादसे में चार बच्चों की मौत की पुष्टि की है। घटना स्थल पर पहुंचे लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्स पूरी तरह से चिपक सी गई। इस कारण बच्चे उसमें दब गए और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने ट्रैक्स को रस्सी से खींचकर सीधा किया। इसके बाद घायल बच्चों को निकाला जा सका। ट्रैक्स में 12 बच्चे मौजूद थे। स्थानीय रहवासियों के वाहनों की मदद से बच्चों को अस्पताल लाया गया।