केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज राजा भोज की झीलों की नगरी भोपाल में है। उनका मप्र दौरा कई विषयों को लेकर अहम है। जिसमें चार राज्यों के बीच नदी जल बंटवारे को लेकर चर्चा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा, नक्सलबाद एवं साइबर अपराध जैसे महत्वपूर्ण विषय हैं। अमित शाह का रात्रि में राजधानी पहुंचने पर भारी बारिश के बावजूद जोशीला स्वागत हुआ।
मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ ही मप्र सरकार के कई मंत्रीगण, भाजपा के पदाधिकारीगण और कार्यकर्ताओं ने स्टेट हैंगर पहुंचकर उनकी अगवानी की। केंद्रीय मंत्री शाह यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे आज अपरान्ह दो बजे लाल परेड ग्राउंड से हेलिकॉप्टर से बरखेड़ा के लिए रवाना होंगे। बरखेड़ा स्थित नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी कैंपस का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 3:30 बजे रवींद्र भवन में मध्य प्रदेश पुलिस की आवास और प्रशासनिक भवन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। शाम नई शिक्षा नीति पर विधानसभा के सभागार में होने वाले सेमिनार में शामिल होंगे। शाम होटल ताज में कृषि सहकारिता आधारित कार्यक्रम में शामिल होंगे और रात भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी में खासा उत्साह का माहौल है। खास बात है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय पर अमित शाह प्रबोधन देंगे। विधानसभा सभागार में कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजन होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षाविद, प्रबुद्ध नागरिक, छात्र जुड़ेंगे। 57 संगठनात्मक जिलों में पार्टी के जिला मुख्यालयों में एलईडी लगाई गई है। जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन गृहमंत्री का उदबोधन लाइव सुनेंगे। भारी बारिश के चलते उड़ाने अवरुद्ध हुई हैं यही वजह है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भोपाल नहीं पहुंच सके। वे शाह की अध्यक्षता में भोपाल में होने वाली क्षेत्रीय परिषद की बैठक में वर्चुअल शामिल होंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। मध्य परिषद की इस बैठक में नक्सलवाद, साइबर अपराध और नदी जल बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। बैठक में क्षेत्रीय परिषद से जुड़े राज्यों के आर्थिक विकास, सुरक्षा और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। खासतौर पर राज्यों में बढ़ रहे साइबर अपराध और नक्सलवाद सहित कई अन्य मुद्दों पर समन्वय की रणनीति तैयार की जाएगी। चूंकि मध्यप्रदेश में बैठक हो रही है इसलिए मध्यप्रदेश के विकास और अन्य योजनाओं पर भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह की नजर रहेगी और वे अवलोकन करेंगे। पुलिस कल्याण के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा होगी आज उनके लिए महत्वपूर्ण आवास की योजना पूरी हो रही है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। पिछले कई महीनों में केंद्रीय नेतृत्व की दोरे मध्य प्रदेश में हुई है और सभी ने मुक्त कंठ से जननायक विकास पुरुष भगवान के वरदान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों की तारीफ की है। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने अपने दूरदर्शी निर्णयों से प्रदेश को बीमारू राज्य से प्रगतिशील राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसे में निश्चित ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यों पर अपनी प्रतिक्रिया देकर उनकी होंसलाफ़जाई करेंगे।
(लेखक मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं)
share