News Update :

भाग्य प्रबल हो तो मुख्यमंत्री बहुत छोटी चीज़, जब होना होता है सब अपने आप हो जाता है- मंत्री भार्गव


भोपाल
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रहली के गांव रगोली में कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम में वे शामिल हुए। इस कार्यक्रम में दिया गया उनका बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा " जब भाग्य प्रबल होता है तो मुख्यमंत्री बहुत छोटी चीज है, देखा जाएगा जो होगा। किसी इच्छा को लेकर ज्यादा आसक्त नहीं होना चाहिए, जब होना होता है तो सब अपने आप हो जाता है।

भार्गव ने कहा कि कि अभी हमारे जो मंत्री हैं और प्रदेश में जितने भी नेता हैं, वह सब राजनीति में मेरे जूनियर हैं। आप सबको विश्वास होना चाहिए कि अगर आत्मा की आवाज निकली है तो पूरी हो जाएगी। क्या चाहते हो, बनना होगा तो बन जाएंगे। गोपाल भार्गव ने कहा मैं नेता प्रतिपक्ष रह चुका हूं और यही भी एक तरह से मुख्यमंत्री के समकक्ष पद होता है।

भार्गव ने इसलिये दिया है ये बयान 

मंत्री गोपाल भार्गव सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रहली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के अलावा रगोली ग्राम में किसानों को कृषि यंत्र वितरित करने पहुंचे थे जहां उनके समर्थक नारे लगा रहे थे कि "प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसा हो, गोपाल भार्गव जैसा हो" इस बात को लेकर उन्होंने अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी इच्छा से नारे लगाने वाले समर्थकों को अवगत कराया। गोपाल भार्गव के इस बयान से प्रदेश की सियासत में अटकलों का बाजार और गरम हो गया है।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved