News Update :

पंचायतों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करने MP आएंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा

भोपाल
प्रदेश में अगले माह होने वाले पंचायतों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल आएंगे। नड्डा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिल्ली प्रवास के दौरान निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को संबोधित करने के लिए मध्य प्रदेश आने का न्योता दिया।
सीएम चौहान ने कहा है कि दिल्ली प्रवास के दौरान मंगलवार को मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से आग्रह किया कि आप पंचायती राज के नव निर्वाचित सदस्यों के सम्मेलन में मध्यप्रदेश आएं, जिस पर उन्होंने जल्द ही प्रदेश आने की अपनी स्वीकृति प्रदान की।
चौहान के अनुसार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से दिल्ली में भेंट कर उन्हें भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 31 अक्तूबर तक चलाए जाने वाले अभियान के बारे में जानकारी दी गई। बैठक के दौरान में राष्ट्रीय अध्यक्ष  नड्डा को अभियान के दोनों चरण, जिसमें केंद्र व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के शत प्रतिशत सेचुरेशन करने की कार्ययोजना है, उससे अवगत कराया गया।

 राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को प्रदेश में आगामी दिनों में दो-दो मंत्रियों के समूह बनाकर उनके प्रदेश के जिलों के नियमित दौरे तैयार कर जिलों में चल रहे जनकल्याण और विकास के कार्यों की समीक्षा, प्रबुद्धजन और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन, जन समस्याओं के निराकरण की बैठकें और गरीब बस्तियों में संपर्क और संवाद की योजना से भी अवगत कराया ।



share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved