भोपाल
श्रीहरिकोटा से लांच एसएसएएलवी में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भागीदारी निभाने वाले 15 स्कूल छात्राओं से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मुलाकात की। सीएम चौहान ने इनके साथ पौधरोपण किया और कहा कि इन्होंने साबित किया है कि कोशिश करो तो सब संभव है। बेटियों की साइंस, टेक्नालाजी और मैथ्स में रुचि के चलते यह सफलता मिली है। इसके लिए टीचर और बेटियों को शुभकामनाएं देते हैं।
मजदूर, चालक, पेंटर, पम्प कर्मचारी की हैं बेटियां
श्री हरिकोटा से लॉन्च किए गए देश के सबसे छोटे रॉकेट एसएसएलवी को तैयार करने में देश के 75 स्कूलों की 750 छात्राओं ने योगदान दिया है। इसमें भोपाल की 15 छात्राएँ शामिल हैं। ये छात्राएं भेल के बरखेड़ा स्थित एमएलबी गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल की 10वीं और 12वीं कक्षा की हैं। इन छात्राओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में पौध रोपण किया। जो छात्राएं देश भर में अपना नाम रोशन करने में सफल रही हैं उनके परिजन सामान्य परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। इसमें 12 वीं क्लास की छात्राओं नैंसी के पिता पेट्रोल पम्प कर्मचारी हैं। शाइस्ता के पिता पेंटर, प्रियंका के सांची पार्लर संचालक, निहारिका के पिता कर्मचारी हैं। इसके साथ ही 10वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा प्रिया के पिता मैकेनिक हैं तो शिवांगी और गरिमा के पिता मजदूरी करते हैं। आयुषी और प्राची के पिता चालक, शेजल और अमृता के पिता किसान, विपाशा के सुपरवाइजर, पूर्वी के ठेकेदार और स्नेहा के पिता किराना दुकान चलाते हैं।