News Update :

इंदौर, कटनी, सतना में BJP के सभापति, भोपाल, छिंदवाड़ा, खंडवा, बुरहानपुर में इलेक्शन

 भोपाल

महापौर पद की शपथ के बाद प्रदेश के सात नगर निगमों में सभापति के इलेक्शन की कार्यवाही सोमवार को हो रही है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के नगर निगम सभापति का इलेक्शन भी शामिल है। इसके साथ ही इंदौर, भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर, कटनी, सतना के नगर निगम सभापति का चुनाव भी कराया जा रहा है। भाजपा ने इन सभी नगर निगमों के लिए सभापति के नाम घोषित कर दिए हैं जबकि कांग्रेस ने चुनावी प्रक्रिया पूरी होते-होते नामांकन दाखिल कराए हैं। इसके साथ ही प्रदेश के कई नगरपालिका और नगर परिषदों में भी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव कराए जा रहे हैं। पहला परिणाम इंदौर का आया जहाँ मुन्नलाल यादव अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के संसदीय क्षेत्र के कटनी नगर निगम अध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा हुआ है। यहाँ मनीष पाठक 30 वोटो से जीतकर अध्यक्ष बने।  बीजेपी पार्षदों के अलावा अन्य पार्षदों ने भी बीजेपी के पक्ष मे वोट किया। सतना में राजेश चतुर्वेदी सभापति चुने गये।

बीजेपी ने इन्हें बनाया प्रत्याशी

भाजपा ने इंदौर नगर निगम के लिए सभापति का प्रत्याशी मुन्नालाल यादव को बनाया है। मुन्नालाल 1994 से पार्षद हैं और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। भोपाल में किशन सूर्यवंशी को कैंडिडेट बनाया गया है। सूर्यवंशी प्रदेश संगठन के करीबी माने जाते हैं। कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बीजेपी ने विजय पांडेय को सभापति का उम्मीदवार घोषित किया है। खंडवा में अनिल विश्वकर्मा ने सभापति के लिए नामांकन दाखिल किया है। अनिल ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री हैं और ओबीसी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रह चुके हैं। बुरहानपुर में धनराज महाजन को बीजेपी ने सभापति बनाने के लिए नामांकन दाखिल कराया है। महाजन बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और संघ के कोटे से आते हैं। दूसरी ओर सतना नगर निगम के लिए राजेश चतुर्वेदी पालन और कटनी नगर निगम सभापति के लिए भाजपा ने मनीष पाठक को प्रत्याशी घोषित किया है। इसमें से कटनी में निर्दलीय जबकि छिंदवाड़ा में कांग्रेस के महापौर हैं। बाकी पांच नगर निगमों में बीजेपी के महापौर निर्वाचित हैं।

 कमलनाथ के गढ़ में भाजपा का शानदार प्रदर्शन 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में हुए नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी को सफलता मिली है। चौरई एवं अमरवाड़ा नगर पालिका में कमल खिला है। चौरई में अध्यक्ष पूर्णिमा शरद जैन (बीजेपी) और नगर पालिका अमरवाड़ा में अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी (बीजेपी) बनीं हैं। चौरई नगर पालिका परिषद में 18 साल बाद भाजपा ने कब्जा किया है। इसके साथ ही बिछुआ एवं चांद नगर परिषद में भी भाजपा का कब्जा हुआ है। नगर परिषद चांद में अध्यक्ष ठाकुर दान सिंह (बीजेपी), नगर परिषद बिछुआ में अध्यक्ष रामचंद्र बोबडे (बीजेपी) बने हैं। नगर पंचायत लोधी खेड़ा, भाजपा समर्थित प्रत्याशी अर्चना वीरेंद्र जायसवाल अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं।

यहां हो चुका सभापति निर्वाचन

जिन नगर निगमों में सभापति के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कराई जा चुकी है, उनमें रीवा, ग्वालियर, मुरैना, उज्जैन, देवास, सागर, सिंगरौली के नाम शामिल हैं। रतलाम, जबलपुर में अभी सभापति के लिए चुनाव होना बाकी है। इनमें से अधिकांश नगर निगम में भाजपा पार्षदों की जीत हुई है। अब बाकी बचे निगमों में भी बीजेपी अपना परचम लहराने की कोशिश में जुटी है। उधर कांग्रेस ने भी पार्षदों की बाड़ेबंदी करके अपने सभापति बनाने के लिए कोई कसर नहीं रखी है। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved