News Update :

लेखापाल 20 हजार, सहायक राजस्व निरीक्षक 3 हजार की घूस लेते धराये, सहायक प्रबन्धक पर EOW की रेड

भोपाल
जबलपुर और रीवा लोकायुक्त पुलिस सिवनी में पेंशन दस्तावेज तैयार करने के बदले 20 हजार की घूस के साथ लेखापाल और दुकान की परमिशन के बदले 3 हजार की रिश्वत लेते सहायक राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उधर जबलपुर EOW ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति इमलई में पदस्थ सहायक प्रबंधक पन्ना लाल उईके के कुंडम स्थित निवास पर सर्चिंग कार्रवाई की। शुरुआती जांच में ही पन्ना लाल के पास से आय से 218% से अधिक की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है।

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से निरंजन सिंह बघेल पिता नन्हे लाल बघेल उम्र 62 वर्ष निवासी लोनिया जिला तहसील सिवनी ने संतोष कुमार उईके लेखापाल, शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय बरघाट जिला सिवनी के विरुद्ध शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि आवेदक की पेंशन प्रकरण तैयार करवाने एवं पीपीओ जारी करवाने के एवज में 25000 की मांग की गई थी। इसकी पुष्टि के बाद लेखापाल को ₹ 20000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

इधर रीवा लोकायुक्त पुलिस के अनुसार सुशील कुमार प्रजापति पिता देव नारायण प्रजापति निवासी परवलिया सड़क भोपाल ने रीवा लोकायुक्त पुलिस से रामसिया साकेत पिता स्वर्गीय रामदास साकेत उम्र 59 वर्ष पद सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका परिषद सीधी के विरुद्ध शिकायत की थी। शिकायतकर्ता सुशील कुमार प्रजापति मिट्टी के बर्तन बेचने का काम करते हैं। इन्होंने 20 जुलाई 2022 को नगर पालिका परिषद सीधी में आवेदन प्रस्तुत कर 20 गुणा 30 फीट कुल 600 फीट जमीन को किराए पर लेने के लिए आवेदन किया था। इसके एवज में नगर पालिका परिषद सीधी के राजस्व निरीक्षक रामसिया साकेत द्वारा जमीन के किराए के पैसों के अतिरिक्त ₹ 5000 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी और धमकी दी गई थी कि यदि पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारा आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा। शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी राजस्व निरीक्षक द्वारा ₹ 2000 ले लिए गए थे। ₹ 3000 रुपए आज लेते हुए कार्यालय में रंगे हाथों ट्रेप किया गया है। उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

ट्राइबल के सहायक प्रबंधक के पास आय से अधिक संपत्ति

दूसरी ओर जबलपुर ईओडब्ल्यू पुलिस के अनुसार उइके के विरुद्ध शिकायत मिली थी कि उन्होंने बेनामी संपत्ति बनाई है। यह जांच ईओडब्ल्यू में पदस्थ निरीक्षक मोमेंद्र मर्सकोले ने की जिसके बाद न्यायालय से सर्च वारंट लेकर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो जबलपुर में पदस्थ डीएसपी एव्ही सिंह के नेतृत्व में टीम ने एक साथ पन्ना लाल के कुंडम तहसील स्थित जमगांव एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति इमलाई के कार्यालय में सर्च कार्यवाही की।

 अभी तक आरोपी के पास मिली ये संपत्तियां

ग्राम जम गांव में 4000 वर्गफिट के 2 मकान

 ग्राम ईमलाई में 3.55 हेक्टर कृषि भूमि

ग्राम जमगांव में1.67 हेक्टेयर कृषि भूमि

ग्राम डोली में 5 एकड़ कृषि भूमि

ग्राम जमगाँव में 1.38 हेक्टेयर कृषि भूमि

एक ट्रैक्टर

एक थ्रेसर एवं 6 मोटरसाइकिल मिली है।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved