भोपाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि दबंगों, माफ़ियाओं से मुक्त कराई गई 21 हजार एकड़ जमीन पर गरीबों के लिए सुराज कॉलोनी बनाकर उन्हें मकान दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम आवास और अन्य योजनाओं से वंचित रहने वालों के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू होगी। ऐसे लोग जो प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र नहीं हैं, उन्हें योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार मकान देगी।
नई राज्य युवा नीति लागू करेंगे
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में नई राज्य युवा नीति लागू की जाएगी। युवा गतिविधियों को प्रभावी बनाने और युवाओं के कल्याण के लिए कार्य करने वाली सभी संस्थाओं को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से राज्य युवा सलाहकार परिषद का गठन किया जाएगा। हर जिले के सभी महाविद्यालय में युवा सेल गठित की जायेगी।
18 सितम्बर से एमपी में पूरी तरह लागू होगा पेसा एक्ट
राज्य सरकार पेसा अधिनियम की मंशा के अनुरूप गौण वनोपज के परंपरागत प्रबंधन के अधिकार को ग्राम सभा को देने जा रही है। वनों के रख-रखाव और सुरक्षा में समुदाय और सरकार की संयुक्त भागीदारी होगी। 18 सितंबर तक प्रदेश में पेसा एक्ट पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जनजातीय समाज के लिए हमने जो घोषणाएं की हैं सबका पालन 18 सितंबर को और उसके बाद 15 नबंवर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने इस दौरान वीरता और पुलिस पदक पाने वालों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि
#TeamMadhyaPradesh जिसमें केवल मुख्यमंत्री नहीं, जिसमें केवल मंत्री नहीं हैं, जिसमें चुने हुए जनप्रतिनिधि, अफसर और मध्य प्रदेश की जनता भी है,उन सब का संकल्प है मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
share