News Update :

तहसीलदार संघ के प्रांताध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर पटवारी के साथ लापता, रपटे में कार बहने के लग रहे कयास

भोपाल

मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी) संघ के प्रांताध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर सोमवार रात से एक पटवारी के साथ लापता हैं। उनकी अंतिम लोकेशन सीहोर के पास एक रपटे के पास देखी गई है। ठाकुर सिहोर के रहने वाले हैं और वर्तमान में शाजापुर जिले में पदस्थ हैं। वे ध्वजारोहण के बाद कल शाम को अपने फॉर्म हाउस पर सिहोर में पदस्थ पटवारी महेन्द्र रजक की आई 20 कार के साथ देखे गए थे।

 सोमवार को परिजनों की रिपोर्ट पर मंडी (सीहोर) थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई है। खबर लिखे जाने तक तहसीलदार और पटवारी के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। माना जा रहा है कि सीवन नदी में एनडीआरएफ के साथ पुलिस उनकी तलाश कर रही है। नरेन्द्रसिंह ठाकुर तहसीलदार संघ के प्रदेशाध्यक्ष हैं और बैतूल व होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा मे पदस्थ रह चुके हैं।

मंगलवार दोपहर से सक्रिय हुआ तहसीलदार संघ

 मध्य प्रदेश तहसीलदार संघ के पदाधिकारियों को इसकी सूचना मंगलवार को दोपहर में मिली। इसके बाद नसरुल्लागंज और सिहोर में पदस्थ तहसीलदार सक्रिय हुए और संघ के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। संघ पदाधिकारियों का अनुमान है कि जिस नदी के पास रपटे में पानी ओवरफ्लो हो रहा था उसके पहले एक पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे से पटवारी रजक की आई 20 कार को जाते देखा गया है।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved