कांग्रेस ने तय किया है कि जिन शहरों में कांग्रेस के महापौर निर्वाचित हुए हैं वहां शहर के समुचित विकास के लिए सलाहकार परिषद का गठन किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इसको लेकर जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और छिंदवाड़ा के महापौर को पत्र भी लिखा है। पत्र में कहा गया है कि जो सलाहकार परिषद गठित की जाएगी उसमें विषय विशेषज्ञ शामिल कर नगर विकास के महत्वपूर्ण कार्य पर सलाह ली जा सकती है। इस सलाहकार समिति में नगर नियोजन से जुड़े विशेषज्ञ, शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात से संबंधित विशेषज्ञ एवं अन्य सुधिजनों को शामिल किया जा सकता है। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान यह वचन दिया था। इसलिए सभी महापुरुषों को सलाहकार परिषद के गठन के निर्देश पीसीसी की ओर से दिए गए हैं।
share