राज्य निर्वाचन आयोग में 46 नगरीय निकायों में चुनाव का ऐलान कर दिया है। यह वे नगरीय निकाय हैं जहां जुलाई में कराए गए मतदान के समय चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी, इस कारण से चुनाव नहीं कराए जा सके थे। आयोग ने सागर, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, रायसेन, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ और रतलाम जिले के नगरीय निकाय में होने वाले चुनाव के मद्देनजर चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं। 5 सितंबर से नामांकन दाखिल करने और 27 सितंबर को मतदान कराने की तारीख तय की गई है। 30 सितंबर को मतगणना कराई जाएगी।
share