लोक शिक्षण संचालनालय ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए शिक्षकों का चयन कर लिया है। पुरस्कार के लिए चयनित किए गए शिक्षकों में ग्वालियर और चंबल संभाग के किसी भी जिले के किसी शिक्षक का नाम शामिल नहीं है। जिला चयन समिति द्वारा प्राथमिक श्रेणी एवं माध्यमिक श्रेणी के तहत जिले की गुणानुक्रम सूची में प्रथम वरीयता प्राप्त शिक्षकों के नाम अनुशंसित किए गए थे। जिलों से अनुशंसित शिक्षकों को राज्य स्तर पर राज्य स्तरीय चयन समिति के समक्ष प्रजेंटेशन के लिए रखा गया। उसके बाद श्रेणीवार वरीयता क्रम निर्धारित कर प्राथमिक श्रेणी में 8 और माध्यमिक श्रेणी में 6 शिक्षकों का राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए चयन किया गया है। इन सभी शिक्षकों का प्रशासन अकादमी में स्वर्ण जयंती सभागार में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मान किया जाएगा। सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को शिक्षकों को सम्मान के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
share