News Update :

BMO 20 हजार की रिश्वत लेते EOW और BRC 15 हजार की घूस के साथ लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े

भोपाल
ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने सीधी जिले के रामपुर नैकिन के ब्लॉक मेडिकल आफिसर प्रशांत तिवारी को बीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया है। उधर एक अन्य मामले में विदिशा जिले के सिरोंज बीआरसी को 15 हजार की घूस लेते हुए लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने गिरफ्तार किया है।

 रीवा ईओडब्ल्यू पुलिस के अनुसार राजेश यादव पिता  रमेश यादव के भाई सुरेश यादव की 18 अगस्त 2022 को पानी में डूबकर आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। शासन द्वारा पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजनों को ₹ 4,00,000 (चार लाख) की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है जिसके लिए डॉक्टर के द्वारा बनाई गई पीएम रिपोर्ट की आवश्यकता होती है। डॉक्टर प्रशांत तिवारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रामपुर नैकिन द्वारा पीएम रिपोर्ट नहीं बनाई जा रही थी और पीएम रिपोर्ट देने के बदले पचास हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत कर फरियादी रमेश यादव 14 सितम्बर 2022 की रात को प्रथम किस्त के 20,000 रुपये आरोपी डॉक्टर प्रशांत तिवारी को देने गया तो डॉक्टर द्वारा प्रमोद कुशवाहा जो कि डॉक्टर के घर पर खाना बनाता है, उसे देने को कहा। जैसे ही फरियादी ने प्रमोद कुशवाहा को रुपए दिया तभी ईओडब्ल्यू की टीम ने आरोपी डा0 प्रशांत तिवारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रामपुर नैकिन एवं प्रमोद कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

आरटीई फीस पर 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था बीआरसी

उधर विदिशा जिले के सिरोंज में पदस्थ बीआरसी नरेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा प्राइवेट स्कूल से स्कूल चलाने वाले राकेश शर्मा से आरटीई की 2 साल की 4 लाख रुपये फीस के भुगतान के बदले 10 प्रतिशत कमीशन के रूप में 40 हजार रुपये मांगे जा रहे थे। इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस भोपाल से की गई। सत्यापन के दौरान 25 हजार रुपये देने की बात सामने आई और पहली किस्त 15 हजार रुपए देना तय हुआ। इसके बाद जैसे ही नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने रिश्वत ली तो उसे रँगे  हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved