भोपाल
प्रदेश में मनरेगा अंतर्गत जिला पंचायत और जनपद पंचायत में एक ही स्थान पर कई वर्षों से जमे अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किये जायेंगे। विकास आयुक्त पंचायत और ग्रामीण विकास ने इसको लेकर सभी जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश जारी किए हैं।
इसमें कहा गया है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत मनरेगा संविदा पर जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों में पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों की पदस्थापना बदली जाएगी। इसके लिए सीईओ को 3 दिन में मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल को जानकारी भेजने के लिए कहा गया है। विकास आयुक्त के तौर पर जारी निर्देश के अनुसार सभी जिला पंचायत, जनपद पंचायतों के जिला स्तर पर पदस्थ ऐसे कर्मचारी अधिकारी जिनकी पदस्थापना एक ही स्थान पर 5 वर्ष से अधिक हो चुकी है एवं जनपद स्तर पर पदस्थ अधिकारी कर्मचारी जिनकी पदस्थापना एक ही स्थान पर 7 वर्ष से अधिक हो चुकी है उनका जिले के अंदर कलेक्टर के अनुमोदन के स्थापना परिवर्तन किया जाना है। जिसे जिले से बाहर स्थान परिवर्तित किया जाना है उसका प्रस्ताव मनरेगा परिषद मुख्यालय भेजने के लिए कहा गया है। जिला एवं जनपद स्तर पर पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध प्राप्त गंभीर शिकायत वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित शिकायतों के प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए जाने पर स्थान परिवर्तित करने के प्रस्ताव भी मांगे गए हैं।
share