आम जनता की गाढ़ी कमाई के टैक्स से करोड़ों रुपए खर्च होता है। विधानसभा के सत्र में मध्य प्रदेश की जनता यह चाहती है कि उसके हित में सार्थक चर्चा कर विधायक कुछ निर्णय जनता के हित में करवाएं लेकिन जिस तरह से कांग्रेस के विधायक हंगामा खड़ा कर रहे हैं और सदन को चलने नहीं दे रहे। इससे जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। सरकार को कोसना और उस पर लगातार आरोप लगाना फोटो सेशन करवा कर अखबार, News चैनल और सोशल मीडिया देखना, छपना कांग्रेस नेताओं का मकसद बन गया है। जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के नेता करते हैं उस क्षेत्र के विकास का कोई प्रश्न, जनता से जुड़ी कोई बात विधानसभा में कांग्रेस के नेता नहीं कर रहे हैं। बड़ी आशा से जनता ने उन्हें चुनकर विधानसभा में भेजा था। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कुछ दिन पूर्व कहा था कि विधानसभा में बकवास होती है, इसलिए मैं विधानसभा नहीं जाता। कमलनाथ को इस बात पर भी गौर करना चाहिए कि उनके दल के विधायक विधानसभा में क्या कर रहे हैं? विधानसभा का कीमती समय जाया कर रहे हैं। कांग्रेस विधायकों की बातों और हरकतों से यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि सिर्फ हंगामा खड़ा करना उनका मकसद है। जनता ने इसके लिए उनको चुन कर नहीं भेजा था। इस पर कांग्रेस के विधायकों को गौर करना चाहिए और सदन चल सके चर्चा हो सके, ऐसा प्रयास करना चाहिए जो मध्यप्रदेश की जनता के हित में होगा।
share