News Update :

13 गायों को एक्सीडेंट में मारा, कम्प्यूटर बाबा ने दिया विहिप, हिन्दू उत्सव समिति के साथ धरना, लगा जाम

भोपाल
रायसेन जिले में जयपुर-जबलुपर हाईवे (NH-12) पर 13 गायों की मौत तेज रफ़्तार डम्परों की टक्कर से हो गई। गुरुवार सुबह लोगों को गायाें के शव हाईवे पर मिले। गायों के शव देखकर वहां से गुजर रहे कंप्यूटर बाबा हाईवे पर ही धरने पर बैठ गए। दो घंटे तक बाबा और उनके समर्थकों ने हाईवे पर प्रदर्शन किया। इससे हाईवे पर यातायात थम गया। सूचना पर कलेक्टर अरविंद दुबे और पुलिस के अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे और एक घंटे की चर्चा के बाद बाबा माने तब जाकर हाईवे पर यातायात बहाल हो सका।
यह घटना सुल्तानपुर क्षेत्र में सेमरी खुर्द गांव के पास हुई। कंप्यूटर बाबा जबलपुर से भोपाल जा रहे थे। उन्होंने गायों की स्थिति देखी तो नाराज होकर बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर श्री हिंदू उत्सव समिति सुल्तानपुर, विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश की मौतों पर आक्रोश जताया। वे भी बाबा के साथ धरने पर बैठ गए।
 इसको लेकर सभी ने मौके पर आये कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रशासन ने नगर परिषद बाड़ी और नगर परिषद सुल्तानपुर के वाहन बुलाकर गायों को के शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा। कलेक्टर के साथ एसपी विकास कुमार शहवाल, एएसपी अमृत मीणा, सुल्तानपुर थाना प्रभारी रंजीत सराठे मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने कंप्यूटर बाबा को आश्वासन दिया कि वे आरोपी डंपर ड्राइवरों पर कार्रवाई करेंगे।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved