भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला खाद्य अधिकारी झाबुआ एमके त्यागी को जिले से हटाने और सरकारी काम में लापरवाही की जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश के बाद संभागायुक्त ने झाबुआ में शिकायतों के आधार पर जिला आपूर्ति अधिकारी एमके त्यागी को हटाने का आदेश जारी कर दिया है। डिंडोरी में दो दिन पहले जिला खाद्य अधिकारी को सीएम ने मंच से इसलिए सस्पेंड कर दिया था क्योंकि जनवरी में उज्ज्वला योजना के 70 हजार आवेदन आये थे और सितम्बर तक की स्थिति में 30 हजार का ही निराकरण हुआ था। 40 हजार आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
झाबुआ प्रवास के दौरान उन्होंने जनसभा में कहा कि एक काम हमने और किया, बीच में मुझे शिकायत मिली कि राशन की दुकानों में भी कोई-कोई गड़बड़ कर रहे हैं तो मैंने जिले के खाद्य अधिकारी की छुट्टी कर दी। यह बेईमानी करने वाले, गरीब का राशन खाने वाले, गरीब को तंग करने वाले कोई भी बचेंगे नहीं।
उन्होंने कहा कि माफियाओं पर बुलडोजर चलाकर 21 हजार एकड़ जमीन छुड़ाई है। इंदौर जैसे शहर में भी छुड़ाई है। उसे छुड़ाकर वहां गरीबों के मकान बनाने के लिए मैं जमीन दे रहा हूं। गुंडागर्दी करने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं और ढंग से सब चीजें लोगों को मिले उसका हम इंतजार करें।
share