प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में कक्षा बारहवीं के मुख्य परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ₹ 25000 एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। यह ₹ 25000 लैपटॉप खरीदने के लिए मिलेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 अक्टूबर को राजधानी के लाल परेड मैदान में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे और सिंगल क्लिक से राशि स्टूडेंट्स के खाते में ट्रांसफर करेंगे। इस योजना में 91617 विद्यार्थी पात्र पाए गए हैं। सबसे अधिक पात्र विद्यार्थी 6434 इंदौर जिले के हैं। सागर जिले के 4425 विद्यार्थी इस योजना में लाभान्वित होंगे और सागर दूसरे नंबर पर रहेगा। share