मध्य प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक ऐतिहासिक फैसला लिया जो पशुधन की जान बचाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। लंपी वायरस से पशुओं को बचाने के लिए मध्यप्रदेश में मुफ्त टीका लगाया जाएगा। जिस तरह से कोरोना से लड़ने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए थे वैसे ही पशुधन को बचाने के लिए कदम मध्यप्रदेश सरकार उठाएगी। हमेशा से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जननायक विकास पुरुष भगवान के वरदान मध्य प्रदेश पर कोई भी मुसीबत आती है तो वह उस मुसीबत से प्रदेश को मुक्ति दिलाने के लिए प्राण-प्रण से जुट जाते हैं। फिर वे ना अपने खाने-पीने की चिंता करते हैं ना आराम, नींद की।
लंपी वायरस से पड़ोसी राज्य राजस्थान में लगभग 34 हजार पशुधन की हानि हुई है। उसे देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर इस वायरस से लड़ने के लिए कदम उठाने के लिए आज प्रशासनिक अमले की एक महत्वपूर्ण बैठक की। पूर्व में भी दो बार वह लंपी वायरस से प्रदेश के पशुधन को बचाने के लिए प्रशासनिक अमले की महत्वपूर्ण बैठक कर चुके हैं। आज यह तीसरी बैठक है और इस बैठक में इसे गंभीरता से लेने के लिए कहा है। ईश्वर की कृपा से अभी मध्य प्रदेश में इसका ज्यादा प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा। पर भविष्य में यह मध्य प्रदेश के पशुधन के लिए तकलीफ देय ना हो जाए इसके लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं। मध्यप्रदेश में अभी तक प्रभावित पशुओं की संख्या 7686 है जिसमें से 5432 पशु स्वस्थ हो चुके हैं और 101 पशु मृत हुए हैं। गौ सेवक, जनप्रतिनिधि समाज के बाकी लोग सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस बीमारी से लड़ेंगे और इसे रोकेंगे। मध्य प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री जनता से भी इसकी अपील करेंगे कि पशुधन की रक्षा के लिए तुरंत पशु चिकित्सालय में जाकर अगर आप के पशुओं में बीमारी के लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत उनका इलाज शुरू कराए एवं अपने पशुओं को मुफ्त टीका लगवाएं। मध्य प्रदेश के 26 जिलों में सतर्कता की आवश्यकता है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर भोपाल में राज्य स्तरीय रोग नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक जारी किया गया है जो 075 5 276 7583 टोल फ्री नंबर 1962 है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश में रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अलर्ट जारी कर विशेष सतर्कता रखी जा रही है। संक्रमित क्षेत्रों तथा जिलों में पशुओं का सघन टीकाकरण तथा चिकित्सा कार्य किया जा रहा है जिसके परिणाम सुखद आ रहे हैं। सरकार द्वारा रोकथाम और बचाव के उपाय के निर्देश भी जारी किए गए हैं कि संक्रमित पशुओं के झुंड को स्वच्छ पशुओं से पृथक रखना, कीटनाशक और विषाणु नाशक से पशुओं के परजीवी कीट किलनी मक्खी मच्छर आदि को नष्ट करना। पशुओं के आवास बाड़े की साफ सफाई रखना। संक्रमित क्षेत्र से अन्य क्षेत्रों में पशुओं के आवागमन को रोका जाना, रोग लक्षण दिखाई देने पर अभिलंब पशु चिकित्सक से उपचार कराना, क्षेत्र में बीमारी का प्रकोप थामने तक पशुओं के बाजार में ना ले जाएं एवं जनता पशुओं के क्रय विक्रय आदि को रोकना, स्वच्छ पशुओं का टीकाकरण कराना यह कुछ अति आवश्यक महत्वपूर्ण कदम है। इनको अगर पशु मालिक उठाएंगे तो लंपी वायरस से अपने पशुओं की रक्षा सुरक्षा कर पाएंगे। मध्य प्रदेश सरकार उपाय और कदम पशुपालको तक पहुंचाने के लिए और सुमिचित कदम उठा रही है। ग्राम सभा बुलाकर सूचित करेगी गौशालाओं में टीकाकरण होगा और विभिन्न माध्यमों के द्वारा सरकार के कदमों की जानकारी आमजनों तक उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा उठाए गए ऐतिहासिक कदम और जन सहयोग से मध्य प्रदेश लंपी वायरस से लड़ाई जीतेगा। इस लड़ाई में जिससे जो मदद हो सके उसे करना चाहिए और आपकी मदद मुक पशुओं को एक बड़ी तकलीफ से बचाएगी जो एक बड़ा पुण्य का काम है।
(लेखक मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं)
share