भोपाल
कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के बजाय छात्रों से बातचीत के दौरान फोन पर गाली गलौज करने के मामले में झाबुआ एसपी पर कार्रवाई की गाज गिरी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एसपी को हटाने आदेश दिये हैं।सीएम ने डीजीपी से कहा कि ऐसे अफसर को तुरंत हटाएँ। इसके बाद एसपी अरविंद तिवारी को हटाने के आदेश जारी हो गए हैं।आज शाम तक यहां नये एसपी की पदस्थापना आदेश जारी हो जाएंगे।
आज प्रातः हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने सीएस और डीजीपी को निर्देश देते हुए झाबुआ एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा। बच्चों से अभद्र भाषा में बात करने पर सीएम ने झाबुआ एसपी को हटाया है। एसपी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के बच्चों से फोन पर गाली गलौज की थी। इसके बाद सीएम ने हटाने के निर्देश दिए।
पीजी कॉलेज मे विवाद हो गया था दो पक्षों मे
बताया जाता है कि पीजी कॉलेज में अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। कॉलेज छात्रों और ग्रामीणों में विवाद को लेकर 150 स्टूडेंट्स पुलिस थाने पहुंचे थे। इस दौरान fir की छात्रों ने मांग की लेकिन लिखी नहीं गई। छात्रों ने एसपी को जब फोन लगाया तो बदतमीजी से अधिकारी ने बात की। साथ ही छात्रों ने सुरक्षा की मांग की थी। फोन पर बातचीत में एसपी की बदतमीजी की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
रीवा गैंगरेप की जानकारी मांगी
रीवा में गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस से मामले की जानकारी मांगी है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकार आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
share