News Update :

नौकरी में सीधी भर्ती की परीक्षाओं में दिसम्बर 2023 तक आयु सीमा में मिलेगी 3 साल की छूट, आदेश जारी

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएससी में परीक्षा देने की जो अधिकतम आयु की सीमा है उसे 3 साल के लिए बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

सीएम चौहान ने इसको लेकर दिए बयान में कहा है कि मुझे कई बच्चे मिले हैं, कोविड के कारण पिछले वर्षों में पीएससी की परीक्षाएं नहीं हुई, स्थगित हुई थी जिसके कारण कई बच्चे ओवरएज हो गए हैं। उन्होंने मुझसे आग्रह किया था। परीक्षा न होने के कारण जो बच्चे ओवरएज हुए हैं उनके साथ अन्याय हो रहा है। इसलिए एक बार के लिए पीएससी में परीक्षा देने की जो अधिकतम आयु की सीमा है उसे 3 साल के लिए बढ़ाया जाए ताकि बच्चों के साथ न्याय हो सके। उनका पक्ष मुझे पूरी तरह से न्यायपूर्ण लगता है। इसलिए हम यह फैसला कर रहें हैं पीएससी की जो अधिकतम आयु की सीमा थी उसमें 1 बार के लिए 3 साल की वृद्धि की जाएगी जिससे बच्चों को न्याय मिल सके। इसके बाद जीएडी ने आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि दिसम्बर 2023 तक सीधी भर्ती की परीक्षाओं में 3 साल की छूट प्रदान करता है।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved