News Update :

झाबुआ SP पद से हटाए गए IPS अरविंद तिवारी सस्पेंड, गाली गलौज ऑडियो की जांच रिपोर्ट पर एक्शन


भोपाल 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह झाबुआ के एसपी अरविंद तिवारी को हटाने के बाद कॉलेज छात्रों के साथ गाली गलौज के मामले में आई ऑडियो जांच रिपोर्ट के पश्चात उन्हें सस्पेंड कर दिया है। पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महा निरीक्षक पद पर पदस्थ किए गए अरविंद तिवारी के निलंबन की घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद की।
सीएम ने कहा है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें विद्यार्थियों के साथ अधिकारी द्वारा बातचीत में आपत्तिजनक शब्दावली का उपयोग देखने को मिला है। चौहान ने इस विषय में जाँच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक, झाबुआ को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश के परिपालन में राज्य शासन के गृह विभाग ने पुलिस अधीक्षक झाबुआ का स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया। इसके बाद आई जांच रिपोर्ट के उपरांत सीएम चौहान ने एसपी रहे तिवारी के निलंबन का ऐलान करते हुए कहा कि बच्चों के साथ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
वायरल ऑडियो में थाने पहुंचे छात्रों द्वारा कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत दर्ज न
 होने पर एसपी को फोन लगाया गया जिसके बाद एसपी ने एफ आई आर दर्ज करने पर सहमति देने के बजाय फोन करने वाले स्टूडेंट्स को आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करते हुए थाने में बंद करने की धमकी दी। छात्रों ने सुरक्षा की मांग की और कहा कि ग्रामीण उनके साथ बड़ी घटना कर सकते हैं तो एसपी ने कहा कि थाने से ज्यादा सुरक्षा कहां मिलेगी। एसपी ने स्टूडेंट्स के लिए कुत्तों और अन्य आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved