भोपाल
कांग्रेस के दो विधायकों सिद्धार्थ कुशवाहा और सुनील सर्राफ पर रीवा से भोपाल आ रही रेवाचंल एक्सप्रेस में एक महिला यात्री से बदतमीजी का आरोप लगा है। कुशवाहा सतना और सर्राफ कोतमा से विधायक हैं। महिला के पति ने रात में ही भोपाल से सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। इसके बाद जीआरपी और रेलवे पुलिस बल के साथ ही रेलवे का अन्य स्टॉफ एक्टिव हुआ और महिला को मदद पहुंचाई। बाद में सागर जीआरपी ने जीरो पर धारा 354 का केस दर्ज कर लिया।
वीडी शर्मा बोले, कांग्रेस कार्रवाई करे विधायकों पर
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस घटना पर कांग्रेस के चरित्र की निंदा करते हुए कहा कांग्रेस का ऐसा ही चरित्र ही है। उन्होंने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा से सवाल किया कि वह कहती थी कि बेटी हूं लड़ सकती हूं तो अब क्या ऐसे मामले में हुए कार्यवाही करेंगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन में सफर कर रही बेटी ही थी, इसलिए लड़ी और शिकायत की। अब सरकार इस मामले में कार्रवाई करेगी।