भोपाल
राज्य शासन ने उज्जैन में नए नगर निगम आयुक्त की पदस्थापना कर दी है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के अधिकारी रौशन कुमार सिंह उज्जैन के नए निगमायुक्त होंगे। सीईओ जिला पंचायत मुरैना के पद पर पदस्थ सिंह को उज्जैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि सीएम शिवराज ने दशहरे के दिन उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण तैयारियों का निरीक्षण करने के दौरान व्यवस्थाओं से नाराज होकर कमिश्नर नगर निगम अंशुल गुप्ता को हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कल उन्हें हटाया गया और महाकाल मंदिर के प्रशासक व उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी को कमिश्नर नगर निगम उज्जैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
share