ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने भिंड के भुजपुरा में पदस्थ पटवारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। एक अन्य कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम ने की है जिसमें ग्राम रोजगार सहायक को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
पटवारी हल्का नंबर 22 में पदस्थ है। टीम ने पटवारी के घर के बाहर सड़क पर ही रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। प्लाट नामांतरण कराने के नाम पर राशि मांगी गई थी। यह जानकारी एसपी लोकायुक्त रामेश्वर यादव ने दी।
आवेदक अजय जयंत पिता शील कुमार जयंत निवासी अटेर रोड भिंड चंदन पूरा जिला भिंड से नाना के प्लाट के नामांतरण कराने के एवज में पटवारी मेवाराम शर्मा द्वारा 50 हजार की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की गई। ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने आज सुबह भिंड में उसके निवास पर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
दूसरी ओर लोकायुक्त पुलिस रीवा ने महेंद्र कुमार तिवारी निवासी ग्राम मणवार तहसील रामनगर जिला सतना की शिकायत पर भाई लाल साहू पद ग्राम रोजगार सहायक हरदुआ तहसील रामनगर जिला सतना को 4 हजार की घूस लेते शुक्रवार को अरेस्ट किया है। थाना चौराहा रामनगर में साहू द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की मजदूरी के भुगतान के एवज में यह रिश्वत मांगी गई थी।
share