भोपाल
सागर जिले के भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह धनोरा पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद मीडिया को अपनी व्यथा बताते हुए फफक कर रो पड़े। उन्होंने कहा कि बीस साल से पार्टी के लिए जी जान लगाने और किसी तरह का आरोप नहीं होने के बाद भी उन्हें पार्टी ने निष्कासित कर दिया। बीस साल की मेहनत को संगठन ने कोई तवज्जो नहीं दी।
राजकुमार ने इस दौरान प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत को अपने निष्कासन के लिए जिम्मेदार बताया। सुरखी क्षेत्र से बीजेपी के कार्यकर्ता राजकुमार ने कहा कि मंत्री के कहने पर उनका निष्कासन हुआ है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैं इतने सालों से पार्टी की इमानदारी से सेवा कर रहा हूं लेकिन मुझे एक झटके में बाहर कर दिया गया। मेरा दोष तक नहीं बताया गया। इतना कहते हुए राजकुमार फफक कर रो पड़े।उधर बीजेपी जिलाध्यक्ष सागर गौरव सिरोठिया का कहना है कि किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार के खिलाफ निष्कासन की कार्यवाही उनके द्वारा सोशल मीडिया में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ लिखी जा रही पोस्ट के चलते की गई है। यहां गौरतलब है कि राजकुमार सिंह मंत्री भूपेंद्र सिंह के करीबी बताए जा रहे हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान इनके द्वारा मंत्री गोविंद सिंह और भूपेंद्र सिंह के समझाईश के बाद ही उन्होंने अपना नामांकन वापस लिया था और मंत्री के भाई हीरा सिंह के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हुआ था।