भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ नशामुक्ति कार्यक्रम में शामिल होने के पहले नीलम पार्क से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मौजूद गांधी प्रतिमा तक महिलाओं के साथ पदयात्रा की। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर मूल रूप से यह कार्यक्रम माता बेटी बाई शिक्षण समिति के द्वारा आयोजित था किंतु मुख्यमंत्री चौहान ने सरकारी कार्यक्रम तय किया है। इसलिए तब हमने तय किया कि हमारे ज्यादातर लोग सरकारी कार्यक्रम में ही भागीदारी करेंगे।
उन्होंने ट्वीट के जरिये नीलम पार्क में इसको लेकर संबोधन कार्यक्रम की जानकारी दी। इसके बाद पदयात्रा के जरिये गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर सरकारी कार्यक्रम हिस्सा लिया। उमा ने कहा कि वे नशा मुक्ति के लिए अभियान चला रही हैं, इसलिए अभियान से जुड़े हुए लोगों का यह निर्णय है कि हमारा भी कार्यक्रम होगा ताकि हमारे आंदोलन की धारा अपने स्वतंत्र रूप में पूर्ण शराबबंदी की दिशा में चलती रहे। मध्य प्रदेश से किए गए संकल्पों से सारा भारत प्रभावित होगा, इसलिए हमें अपने इस अभियान के दॉढ़ निश्चय से विचलित नहीं होना है। भारत माता की नाभि में नशा एवं शराब नहीं भर सकते हैं, मध्य प्रदेश को शराब एवं नशे में नहीं बहने देंगे, यह हमारा संकल्प है।