News Update :

सीएम शिवराज से लें हम प्रेरणा, रोशन करें जरूरतमंदों की जिंदगी : राकेश शर्मा

आज सीएम हाउस में धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है। इस दिवाली में न नेता न विधायक न सांसद और न ही मंत्री उपस्थित थे, वहां वे बालक बालिका उपस्थित थे जिन्होंने कोविड-19 के काल में अपने अभिभावक को खोया। ऐसे 315 बच्चों ने आज सीएम हाउस में पहुंचकर मध्य प्रदेश के जननायक विकास पुरुष भगवान के वरदान शिवराज सिंह चौहान के साथ दिवाली मनाई। सुबह इन बच्चों ने मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौध रोपण किया उसके पश्चात सीएम हाउस में दीपावली का उत्सव शुरू हुआ जिसमें बच्चों के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गीत भजन गाए और उन बच्चों के साथ नृत्य किया।सीएम शिवराज सिंह चौहान की बात अक्षरश: सही है कि मामा का घर मौज-मस्ती और खुशियां मनाने के लिए होता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले बच्चों के ऊपर पुष्प वर्षा की, दीप प्रज्वलित कर दीपावली का उत्सव शुरू हुआ। बच्चों के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोजन भी किया। साथ ही उन्हें उपहार एवं मिठाई भी वितरित की। यह दूसरी दिवाली है जो सीएम इन बच्चों के बीच मना रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना जिसमें बच्चों को ₹ 5 हजार प्रति माह प्राप्त होते हैं। इसमे तय है कि कक्षा 1 से 8 तक शासकीय स्कूल की निशुल्क शिक्षा एवं निजी स्कूल में शुल्क सहायता दी जाएगी। इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन एवं पढ़ाई के लिए  प्रतिवर्ष डेढ़ लाख रुपये सरकार देगी। जिन बच्चों के रिश्तेदार उनकी देखरेख नहीं कर पाएंगे उनकी शासकीय बाल गृह में भी व्यवस्था की जाएगी। इन बच्चों के लिए सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जो जीतेंगे उनको पुरस्कार मिलेगा। जो अच्छी पढ़ाई करेंगे उनको भी पुरस्कार मिलेगा। इन बच्चों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा जिसमें इनकी जो भी समस्या हो वह यहां बता सकेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कोविड-19 में अपने अभिभावकों को खोने वाले बच्चों के साथ दिवाली मना रहे हैं। हमारे आसपास भी कई ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या जिन परिवारों में सक्षम अभिभावक नहीं है। 
अगर ऐसे एक परिवार की भी हमने मदद की तो उस परिवार के लिए यह दिवाली यादगार दिवाली बन सकती है। समाज में रहते हुए हम अपने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यह प्रेरणा तो ले सकते हैं। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 315 बच्चों के चेहरे पर खुशियां, उत्साह और उमंग लाई है। हम भी बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के साथ अपनी खुशियां साझा कर अपनी खुशियों को दुगुना कर सकते हैं। आइए,  हम अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करें और कुछ चेहरों पर खुशियां लाने का संकल्प करें।
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

(लेखक मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं)
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved