News Update :

साडा के पूर्व अध्यक्ष और CEO(अब निवाड़ी कलेक्टर) के विरुद्ध लोकायुक्त ने दर्ज किया करप्शन का केस

भोपाल
लोकायुक्त ने विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ग्वालियर के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी और वर्तमान में निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। इनके साथ ही और ग्वालियर के वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश जादौन के खिलाफ भी भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन ग्वालियर द्वारा जांच उपरांत ' विशेष क्षेत्र प्राधिकरण ग्वालियर' के तत्कालीन अध्यक्ष राकेश जादौन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी तरूण भटनागर आईएएस एवं अन्य के विरुद्ध पद के दुरुपयोग का भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जांच में पाया गया है कि मास्टर प्लान में छेड़छाड़ कर शासन को एक करोड़ रुपए से अधिक राजस्व की हानि पहुंचाई गई।तत्कालीन कार्यपालन अधिकारी तरुण भटनागर (IAS) वर्तमान में कलेक्टर निवाड़ी के पद पर पदस्थ हैं।


इनके विरुद्ध जनवरी 2020 में हुई शिकायत में कहा गया था कि ग्वालियर में रायरू डिस्टलरी को 26.59 हैक्टेयर आवासीय एवं सार्वजनिक न अर्धसार्वजनिक लैंडयूज की जमीन पर साडा के अफसरों ने विस्तार के लिए नियम विरूद्ध अनुमति दी। साथ ही शराब फैक्ट्री के लिए मास्टर प्लान भी बदल दिया, जिससे शासन को 1.07 करोड रुपए के राजस्व की हानि हुई। जांच में यह बात सही पाई गई।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved