News Update :

हुक्का लाउंज पर चलेंगे बुलडोजर, नशे को लत बनाने से रोकने वाली आबकारी नीति बनेगी-शिवराज

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में हुक्का लाउंज नहीं चलने दिया जाएंगे। नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत करते हुए सीएम चौहान ने राजधानी के लाल परेड मैदान में कहा कि हुक्का लाउंज जैसी चीज मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलेगी। आवश्यकता पड़ी तो बुलडोजर चलाकर इन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा। 

मध्यप्रदेश सरकार संकल्प लेती है कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर चौतरफा प्रहार होगा, उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
हम ऐसी आबकारी नीति बनाएंगे, जिससे नशे की लत को बढ़ावा न मिले। हम इसे नियंत्रण करने और सही दिशा में ले जाने का गंभीर प्रयास करेंगे। समाज के साथ मिलकर नशामुक्ति का संकल्प दिलाएंगे। धीरे-धीरे मध्यप्रदेश नशामुक्ति की दिशा में बढ़ सकता है और सफल भी हो सकता है।
 उन्होंने कहा कि नशा करने से कोई फायदा नहीं है, नशा करना एक बार शुरू हुआ तो इसके मकड़जाल में फंसकर नशा करने वालों का जीवन तबाह और बर्बाद हो जाता है। हर नशा ही बर्बादी की जड़ है, इसलिए इससे दूरी आवश्यक है। सरकार अवैध नशा कारोबार पर सख्ती करेगी। जनता को जागरुक कर नशे के अभिशाप से प्रदेश को मुक्त कराने के लिए गंभीर प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशामुक्त भारत अभियान में मध्यप्रदेश सबसे बेहतर योगदान देने का काम करेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं। सीएम ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि उमा दीदी, आप प्रेरणा हैं। आपने इस अभियान को शुरू किया। आपने समाज को जगाने का संकल्प लिया। आज आपके भाई के रूप में मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम सरकार की तरफ से समाज को नशा मुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम जी जान लगा देंगे। 
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved