राज्य शासन ने आईएएस अफसरों की नवीन पदस्थापना की है। उच्च शिक्षा विभाग के अपर आयुक्त दीपक सिंह को ओएसडी सह कमिश्नर ग्वालियर संभाग बनाया गया है और कमिश्नर चंबल संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक कर्मवीर शर्मा अपर आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग बनाए गए हैं। ऊर्जा विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार उनके पास रहेगा। इसके पूर्व सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थापना के लिए इंतजार कर रहे आईएएस अफसर वीरेंद्र कुमार, धरणेन्द्र कुमार जैन और सोमेश मिश्रा को श्रम विभाग, पीएचई और तकनीकी शिक्षा कौशल विकास विभाग में उपसचिव बनाया गया है।
share